how to do the right follow up:: network marketing formulas in hindi

How to do the best follow up

Follow up का मतलब कई बार लोग गलत समझ लेते है।follow up में हमेशा लोग खुद  बोलते जाते है बिना Prospect की बातो को सुने। इस कारण लोगो की टीम नहीं बढ़ पाती जिससे लोगो का Network Marketing पर से भरोसा उठ जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है सही से follow up का न होना।

Follow up एक तरह का Process होता है जिसमे किसी Prospect ( जिसको भीआपने अपने Network Marketing Business में लाने के अपना business Plan दिखाया है ) को Examin किया जाता है की वो कहाँ तक समझ पाया है। उनके  को सुलझाया जाता है।

सबसे पहले जिन्हे  भी आपने Planshow दिखाया है उससे उसकी अपनी जानकारी लेना चाहिए की वह आपके Plan को कितनी बारीकी से समझ पाया है।

जिस प्रकार से आपका Planshow देखने के बाद उसकी प्रतिक्रिया होगी , उससे हर networker धोका खा जाता है। Prospect आपसे इस तरह व्यवहार करेगा जैसे उन्हें पूरा plan अच्छे से समझ आ गया है। यहीं से आप उसे अपने पर छोड़ देते है और फिर आपसे अलग  होने के बाद Negativ हो जाता है या उसके आस-पास के लोग उसे Negativ कर देते है। इसी लिए Network Marketing Business में Follow up हर प्रॉस्पेक्ट का होना जरुरी है।

कोई भी Associate अगर ऐसा नहीं करता है तो उसका नतीजा यही निकलता है कि आपका बिज़नेस आगे नहीं बढ़ता है  जिससे वह Networker अपने सीनियर्स , अपने कंपनी , या अपने सर्विस को दोष देने लगता है और  कुछ दिनों में वह अपना बिज़नेस छोड़ देता है और उसका अपने सिस्टम अपने कंपनी से भरोसा उठ जाता है और फिर वह चूहा-दौड़ (Rat-race) का हिस्सा बनने के लिए चला जाता है।

Network Marketing Business में Regular Prospect को अपना Business Plan दिखने से ज्यादा जरुरी होता है कि हर उस इंसान का , जिसको आपने अपना Business Plan दिखाया है , Follow up होना बहुत जरुरी है।

History of Network Marketing:: Advantage of MLM in hindi.

[ Advantage of  Network Marketing ]

Network Marketing कोई आज का व्यापार नहीं है। यह तो सालों से चली आ रही व्यापर प्रणाली है। इस व्यापार प्रणाली के बारे में आज के समय में या यूँ  कहूं की आज के समय के लोगों में , जानकारी ही नहीं है या लोग जानकारी लेने में रूचि ही नहीं लेते हैं।



लोग इस व्यापार प्रणाली को लोग गलत नजर से देखते है इसका सबसे कारण है,
" डर "
इसको विस्तार से जानने के लिए आइये जानते है Network Marketing के इतिहास को शुरू से। कैसे Network Marketing का प्रारम्भ हुआ और क्यों ये पहले बहुत प्रचलित हुआ और बाद में लोगो की नजर इस पर से हटने  लगी। 

The history of Network Marketing

Carl Rehnbord
सन 1930  में अमेरिका में Carl Rehnbord नाम का एक व्यक्ति हुआ  करता था। इन्होने ही सर्वप्रथम सन 1930 में  Multi-Vitamins का निर्माण किया था। ये 1917 से 1927 तक China में रहे थे। China में रहने के दौरान उन्होंने अध्ययन में महसूस  किया कि Vitamins और Nutrition हमारे शरीर के स्वस्थ रहने के लिए कितना आवश्यक है। उन्होने सन 1939 में अपनी ही Manufacture Company खोली और Vitamins और Nutrition बेचना प्रारम्भ किया। फिर सन 1945 में एक ऐसे Business Method का निर्माण किया जिसने उनके Business  को एक नयी ऊंचाई  प्रदान की और एक क्रन्तिकारी सफलता कायम किया।
इसका विचार उन्हें तब आया जब उनके ही Company से एक व्यक्ति ने एक Multi-Vitamins का Product ख़रीदा और उस Product से इतना प्रभावित हुआ कि  उसे अपने एक रिश्तेदार को Recommend करने की इच्छा जताई। 

Carl Rehnbord ने जब यह सुना तो उनके मन में एक विचार आया और उन्होंने यह हुए उसे स्वीकृति दे दी कि " यदि तुम हमारे उत्पादों की सिफारिश दूसरों को करते हो और तुम्हारी सिफारिश पर यदि कोई व्यक्ति हमारे उत्पाद खरीदता है तो उसके द्वारा दिए गए कुल राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा तुम्हे कमीशन के तौर पर दिया जायगा।

वह व्यक्ति यह सुन कर बहुत खुश हुआ और उनके साथ काम करने को राजी हो गया। कुछ समय तक वो ऐसे ही काम करता रहा। फिर उसने एक व्यक्ति को सामान बेचा और उस व्यक्ति ने भी यही काम  उससे जताई।

वह पहला व्यक्ति उस दूसरे व्यक्ति को Carl Rehnbord के पास ले गया तो उन्होने उसको भी काम पर रख लिया और उन्होंने उसे भी काम पर रख लिया और उनके दिमाग में एक योजना आयी और उस योजना को उन्होंने उन दोनों को बताया।

The Idea of Network Marketing


उन्होंने उन दोनों व्यक्तियों से कहा कि जिस प्रकार जिस प्रकार तुम लोग हमारे उत्पादों की बिक्री करते हो  प्रत्येक बिक्री के लिए तुम्हे उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा तुम्हे दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से तुम जिन्हे भी हमारे उत्पाद बेचते हो और यदि वो हमारे उत्पाद से संतुष्ट हैं तो तुम्हे उन्हें भी दूसरों को सिफारिश करने के इस व्यापर में शामिल करना होगा। फिर तुम्हे उनके द्वारा बेचे गए उत्पादों से प्राप्त राशि का भी कुछ हिस्सा दिया जायगा और उन्होंने भी यदि किसी को अपने साथ इस व्यापर में जोड़ा तो उसके द्वारा बेचे गए सामान से  का कुछ हिस्सा उसे, उसके सिफारिशकर्ता को, और तुम्हे तीनो को प्राप्त होगा। 

इस व्यापार की योजना को दोनों किया और धीरे धीरे उन दोनों के नीचे एक के बाद एक करके हजारो लोग जुड़ते चले गए और उनकी कमाई बढ़ती चली गयी और एक दिन ऐसा भी आ गया की उन दोनों ने खुद काम करना छोड़ के अपने साथ के लोगो को Support करते हुए बिना कोई काम किये भी उनकी कमाई रही। क्योंकि उनके नीचे इतने लोग जुड़ चुके थे की अब उन्हें काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी। 

धीरे धीरे  उनकी कमाई लाखो से करोड़ो तक पहुंचने लगी और वे दोनों अपने उम्र से पहले ही Financially Free हो गए। 

सीधे शब्दों में कहा जाय तो , आप जो खुद सामान बेच कर जो commision कमाते है वो तो आप कमाएंगे ही और यदि आप किसी और को recommend करते है और बाह व्यक्ति भी यदि कोई सामान बेचता है तो उसके द्वारा बेचे गए सामान से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा उसको और कुछ हिस्सा भी आपको  दिया जायगा। इसी प्रकार यदि वह व्यक्ति भी यदि किसी को recommend करता है तो उस तीसरे व्यक्ति द्वारा बेचे गए सामान से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा उसे और कुछ हिस्सा ऊपर के दोनों लोगों को भी मिलता है। इस प्रकार नीचे जितने लोग जुड़ते जायेंगे ऊपर के लोग उतना ही अधिक कमायेंगे। 

इसको उदहारण से समझते है :-
                                                  जैसे एक व्यक्ति है A, उसने Carl Rehnbord की company में उत्पादों को बेचने का काम शुरू किया। उसने एक व्यक्ति B को सामान बेचा और वो उस सामान से बहुत प्रभावित हुआ और A ने B को भी अपने काम में शामिल कर लिया। अब B जो भी काम करेगा तो उसका फायदा A को भी होगा। इसी प्रकार B ने भी यदि C को अपने काम में शामिल किया तो C द्वारा किये गए काम का फायदा A,B, और C तीनो को होगा। इसी प्रकार एक के नीचे  एक करके जितने भी लोग नीचे जुड़ते जायेंगे और जितना भी काम करेंगे उसका फायदा ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा। 

इस प्रकार Network Marketing का प्रारम्भ हुआ। 



Network Marketing V/S Traditional Business (Hindi/Urdu) :: Network marketing formulas

In this post You will see the difference between Traditional business and MLM (Network  Marketing) in Hindi.

Traditional Business

इसमें वे सभी business आते है जो Market में आज के समय में एक आम आदमी से लेकर बड़े बड़े कारोबारी अपनी आजीविका चलने के लिए करते है। एक चाय की टपली से लेकर बड़े बड़े Shopping-Mall व Factories के मालिक भी Business ही करते है।

 लेकिन क्या business करना बहुत आसान है ?

Traditional Business को Start करना कोई बच्चों का काम  नहीं है। इसमें किसी व्यक्ति या individual को काफी जोखिम उठाना  होता है। एक Successful Business को start करने के लिए इन abilities का होना बहुत जरुरी होता है। :-

1) Capital:-सबसे पहले एक छोटा business भी start करने के लिए भी कम से कम Rs 5 लाख  की आवश्यकता पड़ेगी जोकि एक middle class family के लिए नामुमकिन सा है। 

2) Material:- कम  से कम 10 लाख का। उससे नीचे में तो सवाल ही पैदा नहीं होता है। 

3) Market/Place:- हमें जैसा business start करना है उस हिसाब से market/place चाहिए जोकि मिलना काफी मुश्किल है। 

4) Competition:- Market मिल भी गया तो उसमे आपके business जैसे और भी shop या factories जरूर होंगे। उनमे competition level भी बहुत अधिक होगा , क्योंकि आप नए है market में।  तो लोग आपको गिराने की कोशिश जरूर करेंगे। 

5) Risk:- हर एक Business में जोखिम तो होता ही है। एक business में लाभ-हानि , उतर-चढ़ाव , market risk जरूर होता है। नए business को market में Acceptation मिलने में बहुत समय भी लगता है और फिर चलेगा भी ,  पता नहीं !

6) Business Plan:- हर business का सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका business Plan, एक सही plan  का होना बहुत आवश्यक है। 

7) Extra Workers:- आपको अपने business को सही से चलाने के लिए ज्यादा कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तथा उनको तनख्वाह भी खुद ही देना होगा। 

8) No Time Freedom:- आपको अपने business में समय की कोई आजादी नहीं होगी। बल्कि आपको अपने business को सही से चलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा। आप अणि मर्जी से कहीं आ-जा भी ही सकेंगे। 

9) Limited Area:-  आपका business एक limited area तक ही सीमित होकर रह जायगा या हो सकता है की आपको अपना business कहीं और तक पहुंचाने के लिए कई सालों की कड़ी मेहनत करनी पड़े।

10) Tension/Stress:- Traditional Business में  हमेशा एक व्यक्ति चिंता का शिकार हो ही जाता है। काम की चिंता, लोगो की चिंता, लाभ-हानि की चिंता, Workers की चिंता, Production की चिंता, Sales की चिंता, Income की चिंता, Workers की तनख्वाह की चिंता इत्यादि।

 इन सब से दूर Network Marketing ही एक Business Module है जो एक व्यक्ति या individual को ये बताता है कि आपको इन सब को झेलने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप इस सब के  बिना भी अपना खुद का Business Develop कर सकते है और अपने सभी सपनो को पूरा कर सकते है।

Network Marketing ( MLM) एक Normal Business से अलग होता है क्योंकि ,-

1) No Capital
2) Some Tiny Product for Starting Business
3) No fixed Market/Place needed
4)No Competition
5)No Risk (Risk free)
6) Best Business Plan
7) No extra Workers Needed
8) Enough Time freedom
9) Unlimited Area for work
10) Tension/Stress free (live open life)
    And Specially......
No Any Boss!!
You are your own boss.

दोस्तों। Network Marketing ही एक मात्र ऐसा platform है जहां आप खुल के, अपने जीवन को  जीते हुए ,आराम से अपने business को कर सकते है और करोड़पति बन सकते है। लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आपके अंदर कुछ कर दिखने का जज्बा हो। अगर कोई आपसे आकर कहे की "आप हमारे साथ आ जाओ  हम आपको करोड़पति बना देंगे " तो ऐसे लोगो से दूर रहें और उनके झांसे में ना आएं। 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी Bill Gates ने कहा है कि,

"Network Marketing is a Smart worker's Business. अगर अपने इसमें  5 साल जान लगाकर  लिया ना तो सफलता आपके कदम चूमेगी।"

New generation :: Network marketing.

New Generation


Network Marketing आज कल की gerneration का Business है जिसमें Consumer ही Retailer होता है। इस Business  में जिसका नेटवर्क जितना ज्यादा होता है उसको उतना ही ज्यादा Profiit मिलता है।  

दूसरे शब्दों में, 
                      नेटवर्क मार्केटिंग ,बाकी सभी Businesses से अलग एक नए ज़माने का Business है। इसमें Company या तो अपना Product खुद manufacture  करती है या तो किसी दूसरे company के product को network ( बहुत सारे लोगो के एक समूह ) के माध्यम से  sell करती है। 

Network Marketing kya hai :: network marketing formulas.

Network Marketing


आज कल के इस दौर में  हम सभी अपनी जिंदगी में बस भाग ही रहे है। बस भाग रहे है। कहाँ जाना है ,कहाँ पहुंचेंगे, कैसी जिंदगी होगी कुछ पता ही नहीं है। और यह सब  हुए भी वह अपनी गरीबी को भी नहीं मिटा पता तो सपने पुरे करने के बारे तो सोचना तो दूर की बात है।

Click here - best business in the world