how to do the right follow up:: network marketing formulas in hindi

How to do the best follow up

Follow up का मतलब कई बार लोग गलत समझ लेते है।follow up में हमेशा लोग खुद  बोलते जाते है बिना Prospect की बातो को सुने। इस कारण लोगो की टीम नहीं बढ़ पाती जिससे लोगो का Network Marketing पर से भरोसा उठ जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण है सही से follow up का न होना।

Follow up एक तरह का Process होता है जिसमे किसी Prospect ( जिसको भीआपने अपने Network Marketing Business में लाने के अपना business Plan दिखाया है ) को Examin किया जाता है की वो कहाँ तक समझ पाया है। उनके  को सुलझाया जाता है।

सबसे पहले जिन्हे  भी आपने Planshow दिखाया है उससे उसकी अपनी जानकारी लेना चाहिए की वह आपके Plan को कितनी बारीकी से समझ पाया है।

जिस प्रकार से आपका Planshow देखने के बाद उसकी प्रतिक्रिया होगी , उससे हर networker धोका खा जाता है। Prospect आपसे इस तरह व्यवहार करेगा जैसे उन्हें पूरा plan अच्छे से समझ आ गया है। यहीं से आप उसे अपने पर छोड़ देते है और फिर आपसे अलग  होने के बाद Negativ हो जाता है या उसके आस-पास के लोग उसे Negativ कर देते है। इसी लिए Network Marketing Business में Follow up हर प्रॉस्पेक्ट का होना जरुरी है।

कोई भी Associate अगर ऐसा नहीं करता है तो उसका नतीजा यही निकलता है कि आपका बिज़नेस आगे नहीं बढ़ता है  जिससे वह Networker अपने सीनियर्स , अपने कंपनी , या अपने सर्विस को दोष देने लगता है और  कुछ दिनों में वह अपना बिज़नेस छोड़ देता है और उसका अपने सिस्टम अपने कंपनी से भरोसा उठ जाता है और फिर वह चूहा-दौड़ (Rat-race) का हिस्सा बनने के लिए चला जाता है।

Network Marketing Business में Regular Prospect को अपना Business Plan दिखने से ज्यादा जरुरी होता है कि हर उस इंसान का , जिसको आपने अपना Business Plan दिखाया है , Follow up होना बहुत जरुरी है।

0 comments:

Post a Comment