आज कल के इस दौर में हम सभी अपनी जिंदगी में बस भाग ही रहे है। बस भाग रहे है। कहाँ जाना है ,कहाँ पहुंचेंगे, कैसी जिंदगी होगी कुछ पता ही नहीं है। और यह सब हुए भी वह अपनी गरीबी को भी नहीं मिटा पता तो सपने पुरे करने के बारे तो सोचना तो दूर की बात है।
जहाँ एक ओर सब बस एक-दूसरे के job के पीछे पड़े है, जहां एक ओर दुसरों के रोजगार पर हर किसी की नजर रहती है की बस इसकी नौकरी मुझे मिल जाय या लोग लाखों की तादाद में job के लिए लड़ते है, वहीँ दूसरी ओर एक ऐसी industry है, एक ऐसा फील्ड भी है जहाँ आप इसका बिलकुल उल्टा करते है। आज के युग में जहाँ हर कोई दुसरो की employment छीनने में लगा है वहीँ आप लोगो को employment दे सकेंगे।
जी हाँ दोस्तो ...... ! ऐसा मुमकिन है और ऐसा किसी job या corporate field में मुमकिन नहीं है। ऐसा मुमकिन है सिर्फ और सिर्फ Direct selling Industry में। Direct Selling Industry को लोग और भी नामो से जानते है जैसे-
जहाँ एक ओर सब बस एक-दूसरे के job के पीछे पड़े है, जहां एक ओर दुसरों के रोजगार पर हर किसी की नजर रहती है की बस इसकी नौकरी मुझे मिल जाय या लोग लाखों की तादाद में job के लिए लड़ते है, वहीँ दूसरी ओर एक ऐसी industry है, एक ऐसा फील्ड भी है जहाँ आप इसका बिलकुल उल्टा करते है। आज के युग में जहाँ हर कोई दुसरो की employment छीनने में लगा है वहीँ आप लोगो को employment दे सकेंगे।
जी हाँ दोस्तो ...... ! ऐसा मुमकिन है और ऐसा किसी job या corporate field में मुमकिन नहीं है। ऐसा मुमकिन है सिर्फ और सिर्फ Direct selling Industry में। Direct Selling Industry को लोग और भी नामो से जानते है जैसे-
- Network Marketing.
- MLM
- Multi-Level Marketing.
What is Network Marketing?
Multi-Level MArketing या Network Marketing एक तरह का Business Module है जिसमे लोगो का एक pyramid structure बनाया जाता है किसी company के product को sell करने के लिए। ये एक ऐसा business module है जिसमे consumer खुद ही retailer होता है। इस process में एक indivisual, किसी MLM Company से किसी Product को खरीदता है। अगर उसे product अच्छा लगा या अगर वो उस product से satisfied है तो उसे मौका मिलता है की वो उस प्रोडक्ट को या कंपनी के अन्य products को दुसरो को भी Recommend करे।
यदि उसके recommendation से कोई व्यक्ति उस product को खरीदता है तो उसके द्वारा दिए गए मूल्य का कुछ प्रतिशत हिस्सा उस recommendater को भी मिलता है। और यदि वह तीसरा व्यक्ति भी यदि उस product से satisfied होता है तो उसे भी मौका है की वो भी दुसरो को भी इस प्रोडक्ट के बारे में बताये।
यदि उस दूसरे व्यक्ति के recommendation से भी यदि कोई व्यक्ति उस कंपनी से product को खरीदता है तो उसके द्वारा दिए गए मूल्य का कुछ प्रतिशत हिस्सा उसके recommendater और उस पहले आदमी दोनों को मिलता है। और ऐसे ही देखते ही देखते एक Network Devlop होने लगता है। नीचे का कोई भी व्यक्ति यदि sell करता है तो उसका benifit ऊपर के सभी लोगो को मिलता है।
0 comments:
Post a Comment