Network Marketing कोई आज का व्यापार नहीं है। यह तो सालों से चली आ रही व्यापर प्रणाली है। इस व्यापार प्रणाली के बारे में आज के समय में या यूँ कहूं की आज के समय के लोगों में , जानकारी ही नहीं है या लोग जानकारी लेने में रूचि ही नहीं लेते हैं।
" डर "
इसको विस्तार से जानने के लिए आइये जानते है Network Marketing के इतिहास को शुरू से। कैसे Network Marketing का प्रारम्भ हुआ और क्यों ये पहले बहुत प्रचलित हुआ और बाद में लोगो की नजर इस पर से हटने लगी।
The history of Network Marketing
![]() |
Carl Rehnbord |
इसका विचार उन्हें तब आया जब उनके ही Company से एक व्यक्ति ने एक Multi-Vitamins का Product ख़रीदा और उस Product से इतना प्रभावित हुआ कि उसे अपने एक रिश्तेदार को Recommend करने की इच्छा जताई।
Carl Rehnbord ने जब यह सुना तो उनके मन में एक विचार आया और उन्होंने यह हुए उसे स्वीकृति दे दी कि " यदि तुम हमारे उत्पादों की सिफारिश दूसरों को करते हो और तुम्हारी सिफारिश पर यदि कोई व्यक्ति हमारे उत्पाद खरीदता है तो उसके द्वारा दिए गए कुल राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा तुम्हे कमीशन के तौर पर दिया जायगा।
वह व्यक्ति यह सुन कर बहुत खुश हुआ और उनके साथ काम करने को राजी हो गया। कुछ समय तक वो ऐसे ही काम करता रहा। फिर उसने एक व्यक्ति को सामान बेचा और उस व्यक्ति ने भी यही काम उससे जताई।
वह पहला व्यक्ति उस दूसरे व्यक्ति को Carl Rehnbord के पास ले गया तो उन्होने उसको भी काम पर रख लिया और उन्होंने उसे भी काम पर रख लिया और उनके दिमाग में एक योजना आयी और उस योजना को उन्होंने उन दोनों को बताया।
उन्होंने उन दोनों व्यक्तियों से कहा कि जिस प्रकार जिस प्रकार तुम लोग हमारे उत्पादों की बिक्री करते हो प्रत्येक बिक्री के लिए तुम्हे उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा तुम्हे दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से तुम जिन्हे भी हमारे उत्पाद बेचते हो और यदि वो हमारे उत्पाद से संतुष्ट हैं तो तुम्हे उन्हें भी दूसरों को सिफारिश करने के इस व्यापर में शामिल करना होगा। फिर तुम्हे उनके द्वारा बेचे गए उत्पादों से प्राप्त राशि का भी कुछ हिस्सा दिया जायगा और उन्होंने भी यदि किसी को अपने साथ इस व्यापर में जोड़ा तो उसके द्वारा बेचे गए सामान से का कुछ हिस्सा उसे, उसके सिफारिशकर्ता को, और तुम्हे तीनो को प्राप्त होगा।
वह व्यक्ति यह सुन कर बहुत खुश हुआ और उनके साथ काम करने को राजी हो गया। कुछ समय तक वो ऐसे ही काम करता रहा। फिर उसने एक व्यक्ति को सामान बेचा और उस व्यक्ति ने भी यही काम उससे जताई।
वह पहला व्यक्ति उस दूसरे व्यक्ति को Carl Rehnbord के पास ले गया तो उन्होने उसको भी काम पर रख लिया और उन्होंने उसे भी काम पर रख लिया और उनके दिमाग में एक योजना आयी और उस योजना को उन्होंने उन दोनों को बताया।
The Idea of Network Marketing
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjAIJVk-1rK8i8WCAbUUVqhmznfqkdrWlBdBe28_qLedOChTijqNt_5h1DupLwF_c0IJEAFMMlH6VElTm-IC-ZW-xnAdBwYWvNkYmEJKN5AyOqv9-eIf8zJFudVgyrMmt9-gmstSp67Ucw/s320/upgrade-to-4g.jpg)
इस व्यापार की योजना को दोनों किया और धीरे धीरे उन दोनों के नीचे एक के बाद एक करके हजारो लोग जुड़ते चले गए और उनकी कमाई बढ़ती चली गयी और एक दिन ऐसा भी आ गया की उन दोनों ने खुद काम करना छोड़ के अपने साथ के लोगो को Support करते हुए बिना कोई काम किये भी उनकी कमाई रही। क्योंकि उनके नीचे इतने लोग जुड़ चुके थे की अब उन्हें काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी।
धीरे धीरे उनकी कमाई लाखो से करोड़ो तक पहुंचने लगी और वे दोनों अपने उम्र से पहले ही Financially Free हो गए।
सीधे शब्दों में कहा जाय तो , आप जो खुद सामान बेच कर जो commision कमाते है वो तो आप कमाएंगे ही और यदि आप किसी और को recommend करते है और बाह व्यक्ति भी यदि कोई सामान बेचता है तो उसके द्वारा बेचे गए सामान से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा उसको और कुछ हिस्सा भी आपको दिया जायगा। इसी प्रकार यदि वह व्यक्ति भी यदि किसी को recommend करता है तो उस तीसरे व्यक्ति द्वारा बेचे गए सामान से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा उसे और कुछ हिस्सा ऊपर के दोनों लोगों को भी मिलता है। इस प्रकार नीचे जितने लोग जुड़ते जायेंगे ऊपर के लोग उतना ही अधिक कमायेंगे।
इसको उदहारण से समझते है :-
जैसे एक व्यक्ति है A, उसने Carl Rehnbord की company में उत्पादों को बेचने का काम शुरू किया। उसने एक व्यक्ति B को सामान बेचा और वो उस सामान से बहुत प्रभावित हुआ और A ने B को भी अपने काम में शामिल कर लिया। अब B जो भी काम करेगा तो उसका फायदा A को भी होगा। इसी प्रकार B ने भी यदि C को अपने काम में शामिल किया तो C द्वारा किये गए काम का फायदा A,B, और C तीनो को होगा। इसी प्रकार एक के नीचे एक करके जितने भी लोग नीचे जुड़ते जायेंगे और जितना भी काम करेंगे उसका फायदा ऊपर के सभी लोगों को मिलेगा।
इस प्रकार Network Marketing का प्रारम्भ हुआ।
0 comments:
Post a Comment